भोपाल में 7 दिनों में नए 90 कंटेनमेंट क्षेत्र व 500 कोरोना पॉजिटिव / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण गलियों में तेजी से फैल रहा है। यहीं कारण है कि अनलॉक 1.0 एक जून से लागू होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं नए कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ गई है। शहर में 8 जून की स्थिति में 166 कंटेनमेंट क्षेत्र थे। जो अब बढ़कर 257 हो गए है। इस तरह एक सप्ताह में करीब 91 नए क्षेत्र कोरोना की चपेट में आए है। जिन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

सबसे ज्यादा नए कंटेनमेंट क्षेत्र ऐशबाग में बने है। यहां वर्तमान में 29 नए कंटनेमेंट क्षेत्र है। वहीं प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 17 नए कंटनेमेंट क्षेत्र ही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहांगीराबाद में जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। वे एक ही गली या आसपास के क्षेत्र के ही है। बता दें कि एक सप्ताह में करीब 500 मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मुकाबले 91 कंटेनमेंट क्षेत्र ही बढ़े है। बाकी संक्रमित मरीज एक ही गली, मोहल्ले या फिर घर के सामने आ रहे हैं।

8 जून को यह थी कंटेनमेंट क्षेत्रों की स्थिति

भोपाल जिले एक सप्ताह पहले 2012 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके थे। इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 555 ही थी। ये सभी मरीज 166 कंटेनमेंट क्षेत्रों से निकले थे। इसमें से सबसे ज्यादा 28 कंटेनमेंट एरिया ऐशबाग क्षेत्र में थे। वहीं जहांगीराबाद क्षेत्र में केवल 19 कंटेनमेंट एरिया ही शेष बचे थे। जो अब घटकर 17 हो गए है। अतिरिक्त अशोका गार्डन क्षेत्र में 16 कंटेनमेंट क्षेत्र थे जो अब बढ़कर 18 हो गए है। टीटी नगर में 13 से बढ़कर 17 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए हैं। वहीं शाहजहांनाबाद में 12 से बढ़कर अब 19 कंटनेंट क्षेत्र हो गए हैं।

आज 17 जून को कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या

ऐशबाग-29, टीटी नगर में-17, टीला जमालपुरा-13, जहांगीराबाद-17, शाहजहांनाबाद-19,अशोका गार्डन-18, निशातपुरा-12, कोतवाली-10, मिसरोद-9, कमला नगर-9, मंगलवारा-5, शाहपुरा-3, श्यामला हिल्स-3,सूखी सेवनियां-2, पिपलानी-09, एमपी नगर-1, कोलार रोड-7, कोहेफिजा-5, खजूरी-2, तलैया-2, रातीबड़-3, हनुमानगंज-8, गोविंदपुरा-7, गौतम नगर-8, स्टेशन बजरिया-9, बैरागढ़-06, बागसेवनिया-06, अयोध्या नगर-4, अवधपुरी-3, 

पिछले 7 दिनों में ऐसे बढ़ी मरीजों की संख्या

8 जून-36, 9 जून-60, 10 जून--56, 11 जून-78, 12 जून-62, ,13 जून- 54, 14 जून-49, 15 जून-54, 16 जून-47, कुल-496


17 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
एक स्वस्थ इंसान को कितने वोल्ट तक बिजली का करंट नहीं लगता
MP PEB EXAM CALENDAR 2020 में होने वाली भर्ती/प्रवेश परीक्षाओं का डेट चार्ट जारी
MADHYA PRADESH में सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग, अंतर्राज्यीय बस बंद करने के आदेश
KISHORE WADHWANI: इंदौर का उद्योगपति गिरफ्तार, MUMBAI के होटल में छुपा था
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
SC-ST EMPLOYEE को प्रमोशन में आरक्षण: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की
MADHYA PRADESH में उपचुनाव के लिए डेट प्लान तैयार, पढ़िए कब होगा मतदान
घर के निर्माण में नदी की रेत क्यों यूज़ करते हैं, समुद्र या रेगिस्तान की क्यों नहीं
MADHYA PRADESH के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 संभागों में भी जोरदार बरसात होगी
BREAKING: कॉलेज (UG-PG और इंजीनियरिंग) परीक्षाएं अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित
CORONA: मध्यप्रदेश 11000 पॉजिटिव, 1100 कंटेनमेंट जोन, 11 मौतें
GWALIOR में महिला ने कार जला डाली क्योंकि उससे रास्ता जाम होता था
JABALPUR में प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों की शिकायत समाधान के लिए डिप्टी कलेक्टर नियुक्त
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel